मंत्री से मिलकर सांसद ने सौंपा ज्ञापन।
दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने दरभंगा शहर में 217 करोड़ की लागत से प्रस्तावित पांच आरओबी को जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।इस पर केंद्रीय मंत्री ने तत्काल इनकी स्वीकृति प्रदान कर दी।

इसके तहत 80 करोड़ से दोनार गुमती, 36 करोड़ से पंडासराय गुमती, 101 करोड़ दिल्ली मोड़ एवं बेला गुमती पर आरओबी का निर्माण होगा। सांसद ने मिथिला को दी गयी सड़क परियोजना एवं दरभंगा शहर को आरओबी देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। साथ ही उन्हें दरभंगा आने का निमंत्रण दिया। केंद्रीय मंत्री ने बरसात के बाद दरभंगा आने की बात कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मुलाकात के क्रम में दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि दरभंगा में इस पांच आरओबी के बन जाने से यातायात सुगम होगा और लोगों को शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि शेष बचे आरओबी के निर्माण के लिए भी वे प्रयासरत हैं। जल्द उसके निर्माण को भी अंतिम स्वीकृति मिल जाएगी।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…