Home Featured डाक कर्मी रहे हड़ताल पर, शहर से गांव तक काम काज रहा ठप।
August 10, 2022

डाक कर्मी रहे हड़ताल पर, शहर से गांव तक काम काज रहा ठप।

दरभंगा: ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान बुधवार को कर्मियों ने हड़ताल किया। संघ के जिला सचिव राजू झा उगना के नेतृत्व में प्रधान डाकघर दरभंगा के मुख्य द्वार पर कर्मी धरना पर बैठे और काम काज ठप रखा। इस आंदोलन को राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ का भी समर्थन मिला। कर्मी डाकघर को निजीकरण की ओर ले जाने सहित कर्मचारी विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। लोग पुराने पेंशन व्यवस्था को लागू करने, वर्षो से खाली पदों को भरने, ग्रामीण डाक सेवक के हित में कमलेश चंद्र कमिटी की रिपोर्ट लागू करने, नोडल डिलीवरी सेंटर को बंद करने, डाक सहायक के परीक्षा में चतुर्थ वर्गीय कर्मी एवं पोस्टमैन को 50 प्रतिशत कोटा देने आदि की मांग कर रहे थे।

Advertisement

दरभंगा एवं लहेरियासराय प्रधान डाकघर सहित सभी उप डाकघरों में हड़ताल का असर देखा गया। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में कार्य प्रभावित रहा। लोग कई तरह के काम से डाकघर पहुंचे लेकिन उन्हे बैरंग लौटना पड़ा।

आंदोलन में डिप्टी पोस्टमास्टर बीएनपी यादव, कुमारी रीता, मोतीलाल महतो, दीपेश झा, श्याम पासवान, अनिल झा, मुनेश्वर पासवान, नागेश्वर महतो, अभिकर्ता संतोष मिश्र, रामावतार पंडित, शिवशंकर तिवारी, ध्रुव मंडल, मोहन चौधरी, मो सगीर आदि शामिल थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…