Home Featured महीने भर चलने वाले संकीर्तन महायज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ।
August 17, 2022

महीने भर चलने वाले संकीर्तन महायज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: बुधवार को लहेरियासराय पुलिस लाइन स्थित महावीर मंदिर में 14वें जय सीताराम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कौशल मिश्रा के संयोजन में आयोजित इस यज्ञ का उद्घाटन पचाढ़ी महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा, ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी एवं विद्यापति सेवा संस्थान के बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मौके पर सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत संयोजक कौशल मिश्रा ने फूल माला एवं अंगवस्त्र से किया।

पूरे एक महीने चलने वाला यह महायज्ञ बुधवार 17 अगस्त से शुरू होकर आगामी 17 सितंबर को समाप्त होगा। इस दौरान लगातार रामधुन यज्ञ का स्वर गुंजयमान रहेगा। यज्ञ स्थल पर भगवान राम और लक्ष्मण के साथ माता सीता एवं हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है।

Advertisement

पूरी निष्ठापूर्वक पंडितो द्वारा पूजा करवाने के बाद जय सीताराम नाम संकीर्तन की शुरुआत हो गयी। जैसे ही संकीर्तन की ध्वनि गुंजायमान हुई, भक्तो ने खुद ब खुद उक्त स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ बढने लगी।

Share

Check Also

पीएम मोदी विकास के पर्याय, देश की जनता करती है अटूट विश्वास : गोपाल जी ठाकुर।

विकसित दरभंगा सहित विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होकर रहेगा, उक्त बातें दरभंगा सांसद सह भा…