Home Featured मखाना को मिथिला का जीआई टैग मिलने पर पूर्व विधानपार्षद ने बांटी मिठाई।
August 21, 2022

मखाना को मिथिला का जीआई टैग मिलने पर पूर्व विधानपार्षद ने बांटी मिठाई।

दरभंगा: भारत सरकार की ओर से मखाना काे मिथिला मखाना से जीआई टैग करने पर पूर्व विधानपार्षद डाॅ अर्जुन सहनी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मिथिलांचल के मछुआरों की आर्थिक उन्नति हाेगी। उन्हाेंने रविवार काे अपने आवास पर इस खुशी में समाराेह का आयोजन कर मछुआरों के बीच मिठाई का वितरण किया एवं एक दूसरे का अबीर गुलाल लगाए। उन्हाेंने कहा कि इससे मखाना की दुनिया भर मिथिला मखाना के रूप में पहचान हाेगी। उन्हाेंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के प्रति आभार प्रकट किया कया।

Advertisement

उन्हाेंने कहा कि इससे न केवल मिथिला के माखान को पूरी दुनिया में जगह मिलेगी बल्कि मछुआरों को उत्पादों का बेहतर दाम मिल सकेगा। मछुआरा समाज व्यवसाय के रूप में मखाना खेती को देखेंगे। इस कार्यक्रम में विजय सहनी, रामबाबू सहनी, महादेव सहनी, जगदीश सहनी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…