Home Featured नगरपालिका चुनाव की लेकर तैयारी तेज, निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त।
August 25, 2022

नगरपालिका चुनाव की लेकर तैयारी तेज, निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त।

दरभंगा: आम निर्वाचन, 2022 की तैयारी जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। इसे लेकर गुरुवार को डॉ. आंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी।

सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए जिले में गठित 17 कोषांगों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि नगरपालिक आम निर्वाचन के लिए 17 कोषांग बनाये गये हैं। डीएम ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने आवंटित कोषांग के कार्य दायित्व को पारदर्शित के साथ करने का निर्देश दिया।

उन्होंने दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के पांच ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्ह्ति कर लेने का निर्देश दिया, जहां सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप इत्यादि की व्यवस्था है। उन मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान पदाधिकारी को तथा नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के एक-एक मतदान केन्द्र को चिन्ह्ति करते हुए उन मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान पदाधिकारी को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए पर्याप्त संख्या में तकनीकी कर्मियों को चिन्ह्ति करते हुए उन्हें ससमय प्रशिक्षण देने का निर्देश कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी को दिया।

Advertisement

उन्होंने ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जाए। हैंडऑन अच्छी तरह से करा लिया जाए, ताकि मतदान के समय उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। बैठक में डीडीसी अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजेश झा ‘राजा’, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, संस्कार रंजन, गौरव शंकर, टोनी कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, सत्यम सहाय, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल फैजान सरवर, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपुर मनोज कुमार पवन, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, डीपीओ (आईसीडीएस) रश्मि वर्मा, डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान) नवीन कुमार ठाकुर, जिला प्रोग्रमा पदाधिकारी (स्थापना) संदीप रंजन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक संजय सहनी आदि थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…