Home Featured जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से किसान की मौत।
August 27, 2022

जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से किसान की मौत।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार गांव में शनिवार की सुबह तेलिनिया चौर में जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से गांव के ही किसान 55 वर्षीय अनिल कुमार ठाकुर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर लाश को गड्ढे से निकाला। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण चौर में जमा हो गए। पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी चंदा देवी एवं अन्य परिजन बिलखते हुए चौर तक पहुंच गए। मुखिया मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाने में लगे हैं। कबीर अंत्येष्टि योजना से मृतक के परिजन को मुखिया ने नगद राशि दी है।

Advertisement

बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति अहले सुबह अनिल कुमार ठाकुर भैंस को चराने के लिए चौर ले गए थे। भैंस जेसीबी से बने गड्ढे में बैठ गई जो निकल नहीं रही थी। उसे निकालने का प्रयास करने के दौरान उनका पैर फिसल गया जिससे वह भी गड्ढे में चले गए। सड़क से जा रहे एक ट्रैक्टर चालक की नजर उस पर पड़ी। वह ट्रैक्टर खड़ा कर गड्ढे के पास आया लेकिन जब तक मदद कर पाता, उनकी मौत हो चुकी थी। मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना बहादुरपुर सीओ अभय पद लाल दास एवं अन्य अधिकारियों को दी गई है। मृतक के दोनों पुत्र शिवनंदन ठाकुर एवं हरिनंदन ठाकुर सहित अन्य परिजन के बिलखने से गांव का वातावरण गमगीन हो गया है।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…