Home Featured एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी, डीएमसीएच को मिला दो निजी एंबुलेंस।
August 29, 2022

एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी, डीएमसीएच को मिला दो निजी एंबुलेंस।

दरभंगा: जिले में सरकारी एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल सोमवार को 11वें दिनों भी जारी रही। एंबुलेंस का परिचालन ठप रहने से विभिन्न प्रखंडों से डीएमसीएच पहुंचने के लिए मरीजों को निजी एंबुलेंस व टेंपो का सहारा लेना पड़ा। वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने के लिए स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई खास पहल नहीं देखी जा रही है। प्रखंड क्षेत्रों से मरीजों को डीएमसीएच पहुंचाने के लिए अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अपनी मांगों के समर्थन में एंबुलेंस चालक और टीएमटी सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में बेमियादी धरने पर डटे हैं। सरकारी एंबुलेंस की हड़ताल से निजी एंबुलेंस का बाजार गर्म है।

Advertisement

टेंपू चालकों का भी मरीजों की मजबूरी से कोई वास्ता नहीं है। निजी एंबुलेंस चालक और टेंपू चालक मरीजों से मनमाना भाड़ा वसूलने में लगे हैं। दिनभर मरीजों को लेकर निजी एंबुलेंस दौड़ती रहती हैं। एक तरफ लाचार मरीजों की जेबें हल्की हो रही है, वहीं उनका दोहन भी जारी है। इधर इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर और सीसीडब्ल्यूसे मरीजों को ट्रांसफर करने में निजी वाहन चालकों की मनमानी को देखते हुए डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने सोमवार को आपातकालीन विभाग परिसर में दो निजी एंबुलेंस तैनात करा दी गई। सरकारी दर पर उनका भुगतान किया जाएगा। सरकारी एंबुलेंस सेवा के ठप रहने से वार्ड तक पहुंचाने में टेंपू चालक मरीजों से निर्धारित भाड़ा से कई गुना अधिक राशि वसूल रहे थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…