Home Featured बंद पड़े अशोक पेपर मिल को चालू करवाने के लिए किया जा रहा है हर सम्भव प्रयास : विधायक।
September 1, 2022

बंद पड़े अशोक पेपर मिल को चालू करवाने के लिए किया जा रहा है हर सम्भव प्रयास : विधायक।

दरभंगा: हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्षों से बंद पड़ी अशोक पेपर मिल को चालू करवाने के लिए हर सम्भव प्रयत्न किया जा रहा है। अब अशोक पेपर मिल की 450 एकड़ खाली जमीन पर नए उद्योग लगेंगे ताकि हायाघाट में रोजगार के अवसर प्रशस्त हों।

ये बातें उन्होंने गुरुवार को हायाघाट प्रखंड अन्तर्गत तीन सड़कों का उद्घाटन करने के बाद कही। इनमें 64 लाख 25 हजार से बनने वाली श्रीपुर बहादुरपुर से श्रीपुर बहादुरपुर मुस्लिम टोल, 61 लाख 76 हजार 600 से मेन रोड अशोक पेपर मिल से श्रीपुर बहादुरपुर और 36 लाख 98 हजार से बनने वाली पटोरी से पटोरी पूर्वी टोल की सड़कें शामिल हैं।

Advertisement

मौके पर विधायक ने कहा कि ये सड़कें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अन्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनवायी गयी हैं। विधायक ने कहा कि हायाघाट के विकास एवं तरक्की के लिए वर्षों से बंद पड़े अशोक पेपर मिल को चालू करवाने के लिए हर सम्भव प्रयत्न किया जा रहा है। इस योजना के तहत हायाघाट की सभी क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की जाएगी व नयी सड़क बनवायी जाएगी। मौके पर भाजपा के हायाघाट मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत झा, आनंद सिंह, राजेश कुमार चौधरी, अरुण भगत, गोविंद साह, हेमचंद्र सिंह, बैजनाथ भगत, प्रशांत मिश्रा, त्रिलोकनाथ राय, मिन्टू लालदेव, विनय चौधरी, शंकर सिंह, देवेंद्र साह, मो. अफरोज, सत्रोहन यादव आदि थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…