Home Featured सीपीआई का अंचल सम्मेलन आयोजित, आशुतोष चुने गए अंचल मंत्री।
September 2, 2022

सीपीआई का अंचल सम्मेलन आयोजित, आशुतोष चुने गए अंचल मंत्री।

दरभंगा: शुक्रवार को सीपीआई हनुमाननगर अंचल सम्मेलन महेशपट्टी गांंव में पवन देवी, शत्रुघ्न साह, और गुड्डू यादव की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत झंडोतोलन से हुआ।सम्मेलन में हनुमाननगर सहित दरभंगा जिला को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने, भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन दिलवाने, भूमिहीन को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दा पर गहन विचार- विमर्श करते हुए आने वाले दिनों में संगठन की आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। 15 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया। अंचल मंत्री सर्वसम्मति से पुन: आशुतोष मिश्र को चुना गया।

Advertisement

जिला परिवेक्षक पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कम्युनिस्ट पार्टी से लोगों को जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा पार्टी को मजबूत कर आदमी के बेहतरीन जीवन के लिए संघर्ष करना चाहिए। वर्तमान केंद्र सरकार मानव विरोधी है। उसे जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। सरकार सिर्फ कुछ मित्रों को दुनिया के सबसे अमीर लोग बनाने में जुटे हुए है। 25 सदस्यीय प्रतिनिधि का जिला सम्मेलन के लिए चयन भी किया गया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…