Home Featured डिलिवरी बॉय से लूटपाट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन।
September 2, 2022

डिलिवरी बॉय से लूटपाट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के कलना – फकिरना के बीच मुख्य सड़क पर दिन दहाड़े अपराधी की ओर से गोली मारकर डिलिवरी बॉय से लूटपाट मामले में पुलिस ने लूटी गयी सभी सामान के साथ संलिप्त आधा दर्जन अपराधियों को घटना के तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आत्मसमर्पित पघारी गांव के सौरव झा एवं केशव चौधरी के अलावा सुपौल बाजार के शिवकांत सहनी, राजा पौद्दार, सुनील पौद्दार एवं घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसरौड़ के मोनू सिंह शामिल है।

Advertisement

एसडीपीओ मनीषचन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान घटना की खुलासा करने की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को डेढ़ बजे दिन में मीसो कम्पनी के डिलिवरी ब्वॉय बालकृष्ण यादव से गोली मारकर लूटपाट हुई थी। घटना के बाद मामला दर्ज कर एसआईटी टीम गठित की गयी थी। टीम के गहन अनुसंधान, सीसीटीवी कैमरा के फुटेज, मोबाइल टावर के लोकेशन एवं अन्य स्रोतों से घटना को अंजाम देने वाले पघारी गांव के सौरव झा एवं केशव चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए छापामेरी की गयी। छापामारी के दौरान लूट में उपयोग करने वाली बगैर नम्बर की अपाची बाइक बरामद की गयी। पुलिस की बढ़ते दबिश से दोनों अपराधी ने थाना पर आकर आत्मसमर्पण किया। वही घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि सुपौल बाजार के हाटगाछी स्थित शिवकांत सहनी, कसरौड़ गांव के कपड़ा दुकानदार मोनू सिंह के यहां छापेमारी की गयी। जहां लूटी गयी 30 सामग्री बरामद की गयी। वहीं सुपौल बाजार के राजा पौद्दार एवं सुनील पौद्दार के घर पर छापेमारी करने पर एक पिस्टल एवं चार जिन्दा कारतुस, लूटी गयी पर्स सहित पांच हजार रुपये, मोबाइल बरामद की गयी। घटना में संलिप्त आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…