Home Featured निबंधन कार्यालय के लिए शुरू की गई निशुल्क बस सेवा।
September 19, 2022

निबंधन कार्यालय के लिए शुरू की गई निशुल्क बस सेवा।

दरभंगा: जमीन का निबंधन कराने वाले क्रेता एवं निबंधन करने वाले विक्रेता के साथ-साथ गवाहों को अब उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से निशुल्क वाहन की सुविधा प्रदान की जाएगी। दरभंगा जिले के तीनों निबंधन कार्यालयों में सुबह में आने और दोपहर बाद जाने के लिए विभिन्न रूटों के लिए 19 सितंबर से वाहनों का परिचालन रजिस्ट्री शटल सेवा के रूप में शुरू की गई।

जिला निबंधन कार्यालय, दरभंगा के प्रांगण से जिला निबंधन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर यह सेवा शुरू की। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी निगम प्रकाश ज्वाला ने कहा कि जिला निबंधन कार्यालय दरभंगा से दरभंगा जिले के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न रूटों के लिए तथा अवर निबंधन कार्यालय बहेड़ा एवं अवर निबंधन कार्यालय, बहेड़ा से उनके संबद्ध क्षेत्र तक रजिस्ट्री शटल सेवा शुरू की गई है।

सुबह में मनीगाछी प्रखंड से तारडीह, घनश्यामपुर, अलीनगर, बेनीपुर होते हुए बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय तक बस चलेगी। दूसरी बस जोरजा से ठाठोपुर, बहेड़ी, हावीडीह होते हुए बहेड़ा पहुंचेगी तथा अपराह्न में उन्हीं दोनों रूटों से बसों की वापसी होगी। अवर निबंधन कार्यालय बिरौल के लिए भी दो रूटों पर बस चलेगी। रसियारी से जमालपुर, कोठराम, बौराम, बिरौल तथा नारी भदौन से कसरौर, विशनपुर होते हुए निबंधन कार्यालय बिरौल तक बस चलेगी। वहीं दूसरी बस जगन्नाथपुर से पड़री, साहो, पोखराम, नेउरी होते हुए बिरौल तथा बिरौल से बेर चौक, हिरनी चौक, सतीघाट, रामपुर राउत, तिलकेश्वर होते हुए बिरौल तक जाएगी। अपराह्न में दोनों रूट से बसों की वापसी होगी।

Advertisement

दरभंगा निबंधन कार्यालय के लिए भिंडी (एनएच 27 मोड़) से दरभंगा स्टेशन, होली क्रॉस पैट्रोल पंप, कर्पूरी चौक, एमएल एकेडमी होते हुए दरभंगा निबंधन कार्यालय तक। दूसरी बस दरभंगा निबंधन कार्यालय से चलकर बरियौल, शीशो, मब्बी, दिल्ली मोड़, शोभन, एकमी होते हुए पुन दरभंगा निबंधन कार्यालय तक आएगी। तीसरी बस हायाघाट से अशोक पेपर मिल चौक, चंदनपट्टी, रामनगर आईटीआई होते हुए पंडासराय से दरभंगा निबंधन कार्यालय तक चलेगी।

Advertisement

दरभंगा निबंधन कार्यालय से चलकर हनुमाननगर अंचल कार्यालय, डीहलाही चौक, तारालाही चौक से एकमी होते हुए पुन दरभंगा निबंधन कार्यालय तक आएगी। पुन अपराह्न में उसी रूट से बसों की वापसी होगी। अंचल कार्यालय केवटी से नरौरा चौक, खराज मर्दन, बरही चौक, कोयला स्थान, दिल्ली मोड़, अतरबेल चौक, शोभन से एकमी से होते हुए दरभंगा निबंधन कार्यालय तथा पुन उसी रूट से अपराह्न में बसों की वापसी होगी

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…