Home Featured सेवा सप्ताह के तहत भाजपा द्वारा चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।
September 20, 2022

सेवा सप्ताह के तहत भाजपा द्वारा चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर चल रहे सेवा सप्ताह के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा की ओर से आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया गया। मरीजों को नि:शुल्क दवा भी दी गई। शिविर में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने गरीबों के अच्छे इलाज की चिंता की और देश में कई नए एम्स तथा मेडिकल कॉलेज खोला।

Advertisement

गरीबों को मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड से मिल रहा है। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवा के लिए तत्पर रहते हैं। विधान पार्षद हरि सहनी व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने लाभुकों व डॉक्टरों से आग्रह किया कि आप लोग भी समाज की सेवा का संकल्प लें। अध्यक्षता जीवछ सहनी व संचालन डॉ. आमोद कुमार झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन भी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद डॉ. अर्जुन सहनी, सुजीत मल्लिक, ज्योति कृष्ण झा आदि थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…