Home Featured बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया हड़ताल।
September 23, 2022

बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया हड़ताल।

दरभंगा: ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्पलाइज एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को ग्रामीण बैंक सहित अन्य क्षेत्रीय बैंक कर्मी के द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया गया। जिसके कारण बैंक का सभी तरह का काम ठप रहा। इस संबंध में संघ के जिला मंत्री रामा शंकर सिंह ने बताया कि हड़ताल का पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रीजनल ऑफिस के अंतर्गत कार्यरत सभी शाखा और रीजनल ऑफिस के कार्यों को ठप कर दिया गया। केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्रीय बैंकों को निजीकरण करने का जो साजिश किया जा रहा इसका विराेध किया। आईपीओ निर्गत करने के द्वारा एवं यूनियन द्वारा ग्रामीण बैंकों को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान कर नेशनल रूरल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना करने को लेकर मुख्य रूप से हड़ताल किया गया।

Advertisement

यूनियन के सदस्याें ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रीजनल ऑफिस के सामने नारेबाजी किया। बैंकिंग काम काज को ठप रखा गया। इस मौके पर राम नरेश पासवान, मेधा झा, राखी कुमारी, पुष्पा आर्या, दीक्षा, अरविंद झा, रविन्द्र झा,अखलेश झा,मजहर आलम सहित सैकड़ों सदस्यों ने जमकर रीजनल आॅफिस के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…