Home Featured पीसीसीपी व मतगणना के लिए हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन।
September 26, 2022

पीसीसीपी व मतगणना के लिए हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन।

दरभंगा: सोमवार को दरभंगा एनआईसी में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) राजीव रौशन की अध्यक्षता में तथा नगर निकाय निर्वाचन के लिए दरभंगा में प्रतिनियुक्त प्रेक्षक गण जिनमें शिव कुमार राउत, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गोपालगंज, जीवकान्त झा, उप निदेशक (रसायन), दरभंगा प्रमंडल एवं ओमप्रकाश महतो, बंदोबस्त पदाधिकारी, जमुई की उपस्थिति में दरभंगा नगर निगम, बेनीपुर नगर परिषद तथा नगर पंचायत भड़वाड़ा, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, सिंहवाड़ा, बहेड़ी एवं हायाघाट के 431 मतदान केंद्रों के लिए 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टी सुरक्षित रखते हुए 477 पोलिंग पार्टी का द्वितीय रेंडमाइजेशन कर गठन किया गया।

इसी प्रकार 183 पीसीसीपी के लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित रखते हुए 203 पीसीसीपी का गठन किया गया।

इनमें इस तथ्य का ध्यान रखा गया है कि किसी  कर्मी की ड्यूटी अपने गृह प्रखंड एवं पदस्थापन प्रखंड में न पड़े साथ ही एक पार्टी में एक ही कार्यालय के दो कर्मी न हो।

मतगणना हेतु भी मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर का भी द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। कुल  दरभंगा नगर निगम बेनीपुर नगर परिषद एवं पांचों नगर पंचायत के लिए कुल 117 टेबल के लिए लगभग 400 कर्मियों की रेंडमाइजेशन कर नियुक्ति की गयी है।

Advertisement

 दरभंगा नगर निगम के लिए मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के मतगणना हेतु अलग-अलग एक एक हॉल बनाया गया है, प्रत्येक हॉल में 18-18 मतगणना टेबल लगेंगे।

इसी प्रकार बेनीपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के मतगणना के लिए एक- एक कुल तीन हॉल बनाया गया है,प्रत्येक में 06-06 मतगणना टेबल लगेंगे तथा प्रत्येक नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के लिए एक-एक हॉल बनाया गया है और प्रत्येक हॉल में 03-03 टेबल लगेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति एवं प्रेक्षक की सहमति पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा के साथ सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रूपा कुमारी के द्वारा द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य निष्पादन किया गया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…