Home Featured प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मखाना किसानों का हुआ है समुचित विकास और मखाना को मिली वैश्विक पहचान : सांसद।
September 29, 2022

प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मखाना किसानों का हुआ है समुचित विकास और मखाना को मिली वैश्विक पहचान : सांसद।

दरभंगा: भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए लहेरियासराय टावर पर मखाना, केएम टैंक के पास बांस से बने सामान, हसन चौक पर मिट्टी से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं से बातचीत भी की। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने भी स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में आपदा को अवसर के रूप में लेते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की सफलता के लिए वोकल फॉर लोकल आवाह्न किया ताकि स्थानीय स्तर पर लोकल उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। मोदी जी के कार्यकाल में मखाना किसानों का समुचित विकास हुआ है और मखाना को वैश्विक पहचान मिली है। विधान पार्षद हरि सहनी व पूर्व विधान पार्षद डॉ. अर्जुन सहनी ने भी विचार रखे। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुजीत मलिक, ज्योति कृष्ण झा लवली, जिला प्रवक्ता पारसनाथ चौधरी, कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण भगवान, शिव शंकर सिंह, नवीन चौधरी, तनवीर हसन आदि थे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…