Home Featured वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया पंचायतों का निरीक्षण।
November 2, 2022

वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया पंचायतों का निरीक्षण।

दरभंगा: मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबहानी के आदेश के आलोक में आज जिले के सभी पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रखण्डों के एक-एक पंचायत के सभी योजनाओं यथा – मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली-गली योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र, सभी विद्यालय संचालन व्यवस्था, आवासीय छात्रावास, आवासीय विद्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएं, भू-राजस्व, जन-वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की गहन जाँच की गयी।

वरीय पदाधिकारियों द्वारा जाँच में पाई गई स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जिले के जितने भी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी है, सभी को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। इसके साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को भी एक-एक पंचायत आवंटित किया गया।इस प्रकार जिले में आज 58 पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित पंचायतों में सभी योजनाओं की वृहद जाँच की गयी।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…