Home Featured 13 नवंबर को होगा नशामुक्त बिहार दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन।
November 3, 2022

13 नवंबर को होगा नशामुक्त बिहार दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन।

दरभंगा: आगामी 13 नवंबर को नशामुक्त बिहार दौड़ प्रतियोगिता (हाफ मैराथन) का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। दौड़ का आयोजन मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि इसमें दरभंगा जिले के इच्छुक कोई भी निवासी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दौड़ दो श्रेणियों में होगी। पहली श्रेणी में पांच किलोमीटर की दौड़ होगी, जिसमें 16 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागी भाग लेंगे। दूसरी श्रेणी में दौड़ 10 किलोमीटर की होगी जिसमें 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय द्वारा निर्गत मूल परिचय पत्र दिखाना होगा, जिसमें जन्म तिथि व नाम के साथ विद्यालय का नाम और प्रधान का मुहर अंकित हो। प्रतिभागियों का निबंधन जिला खेल कार्यालय (नेहरू स्टेडियम) में पांच नवंबर की शाम पांच बजे तक होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोनों श्रेणियों में सफल होने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार, दो हजार और चतुर्थ से 10वें प्रतिभागी को एक-एक हजार रुपये नगद राशि और जिला प्रशासन द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…