Home Featured बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर काव्यपाठ का हुआ आयोजन।
November 6, 2022

बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर काव्यपाठ का हुआ आयोजन।

दरभंगा: मैथिली एवं हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार वैद्यनाथ मिश्र उर्फ बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव तरौनी में बाबा की धर्मपत्नी के नाम अपराजिता – दो का आयोजन किया गया। इसमें नामचीन कवयित्रियों ने अपनी कविता पाठ की। इस अवसर पर वंदना शांति द्वारा लिखित सामंती जेब में यात्री के कवर पृष्ठ का अतिथियों ने लोकार्पण किया। आगंतुकों का स्वागत करते हुए संयोजक संतोष मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं कवयित्रियों का आभार जताते हुए कहा कि लगातार दूसरे वर्ष आप सभी ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाई है।

Advertisement

बीवी शांति फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सह संयोजिका वंदना मिश्रा ने सभी कवयित्रियों को नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर अमेरिका से पहुंची माला झा एवं मिथिलावादी पार्टी के शरद झा को भी सम्मानित किया गया। वहीं आयोजन समिति की ओर से मीडिया प्रभारी संतोष दत्त झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सुनीता झा एवं लक्ष्मी सिंह झा कर रही थीं। जबकि मंच संचालन रानी झा ने किया।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…