Home Featured मजदूर की बेटी ने नेट जेआरएफ में पाई सफलता, इलाके में हर्ष का माहौल।
November 8, 2022

मजदूर की बेटी ने नेट जेआरएफ में पाई सफलता, इलाके में हर्ष का माहौल।

दरभंगा: अहियारी दक्षिणी पंचायत के अहियारी गोट निवासी भट्ठा मजदूर पराउ राम और गृहिणी राधा देवी की पुत्री अंबालिका कुमारी ने यूजीसी संचालित नेट परीक्षा 2022 में सफलता हासिल की है। महादलित समाज से आने वाली इस मेधावी छात्रा की इस सफलता से अहियारी गोट गांव में जश्न का माहौल है।

Advertisement

अंबालिका ने मैथिली विषय में नेट की परीक्षा में क्वालीफाई किया है। उसे 300 अंकों में 208 अंक मिले हैं। उसे जेआरएफ भी मिला है। इस सफलता से उसके असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों के साथ विशेष रूप से अपने माता-पिता को दिया है। अंबालिका सात बहन और एक भाई में तीसरे स्थान पर है। उसकी सफलता पर उसके घर पहुंचकर पूर्व मुखिया सूर्यनारायण शर्मा, मुखिया नागेंद्र शर्मा, सुशील राम आदि ने उसे बधाई दी। क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…