Home Featured कलश शोभायात्रा के साथ 12 नवंबर से होगा मां श्यामा नाम धुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ।
November 10, 2022

कलश शोभायात्रा के साथ 12 नवंबर से होगा मां श्यामा नाम धुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ।

दरभंगा: कलश शोभायात्रा के साथ मां श्यामा नाम धुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ 12 नवंबर शनिवार से होगा। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से नवाह यज्ञ का कार्यक्रम मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष किया जाता है। नवाह यज्ञ का प्रारंभ 12 नवंबर की सुबह 8 बजे से कलश शोभायात्रा के साथ हाेगा। शोभा यात्रा श्यामा माय मंदिर से चलकर आयकर चौराहा होते हुए गणेश मंदिर, टावर शिव मंदिर ,सेनापत मोहल्ला, शंकर महावीर मंदिर, भगवानदास मोहल्ला, हनुमान मंदिर, मुफ्ती मोहल्ला, राम जानकी मंदिर, खानका चौक, नाग मंदिर, मिर्जापुर म्लेच्छमर्दिनी मंदिर, सीआईडी चौक हनुमान मंदिर तथा माधवेश्वर मंदिर होते हुए श्यामा मंदिर पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में 251 कन्याएं भाग लेंगी।

Advertisement

शोभा यात्रा पूरी होने के बाद श्यामा मंदिर परिसर में कन्याएं प्रसाद ग्रहण करेंगी। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी ने बताया नवाह का विधिवत उद्घाटन 12 नवंबर को 10.30 बजे से 11.30 बजे तक किया जाएगा। 11.30 बजे में ही प्रधान पुजारी अग्नि स्थापना किए जाने के बाद नाम धुन प्रारंभ होगा। इसके पहले प्रधान यजमान कैलाश बरोलिया पंडितों का वरण करेंगे। रामधुन नवाह का आयोजन मंदिर प्रांगण के पूर्वी भाग में स्थित सत्संग भवन में पिछले नवाह की भांति होगा। सत्संग भवन में बहुरंगी प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। वही कई जगहों पर तोरणद्वार लगाए जा रहे है।

परिसर की साफ-सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बांस बल्ला से घेर दिया जा रहा है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था परिसर में रहे इसके लिए पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरा से जोड़ा जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय वारदात पर पैनी नजर रखी जा सके। उन्हाेंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा से दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं महिला तथा पुरुष सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया है।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…