Home Featured राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, निपटाए गए 431 मामले।
November 12, 2022

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, निपटाए गए 431 मामले।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें आपसी समझौते के तहत 431 मामलों का निपटारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज श्री तिवारी, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी अवकाश कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद व महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। जिला जज श्री तिवारी ने कहा कि इसमें समान प्रक्रिया के तहत वर्षों से लंबित समझौता योग्य मुकदमों का निष्पादन होता है। डीएम ने कहा कि लोक अदालत के लक्ष्य में सफलता के लिए प्रयासरत रहना आवश्यक है ताकि लंबित मुकदमों की संख्या में कमी हो सके। एसएसपी, अध्यक्ष व महासचिव ने भी विचार व्यक्त किये।

Advertisement

लोक अदालत के लिए 11 बेंचों का गठन किया गया था। इसमें 11 न्यायिक अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था। सहयोग के लिए 11 प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओं को भी नियुक्त किया गया था। लोक अदालत में चार करोड़ 66 लाख 15 हजार 392 रुपए का समझौता किया गया। वर्षों से चल रहे आपराधिक मामलों में कमतौल के विनय कुमार ठाकुर, लाल बाबू ठाकुर, बहादुरपुर के सुरेंद्र यादव, बहेड़ी की आरती देवी सहित अन्य के मामलों का भी निपटारा किया गया।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…