Home Featured जिले में खाद की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी से मिले कांग्रेस कमेटी के सदस्य।
November 12, 2022

जिले में खाद की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी से मिले कांग्रेस कमेटी के सदस्य।

दरभंगा: जिले में खाद की किल्लत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि किसानों को गेंह व अन्य रबी की फसलों के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन खाद विक्रेताओं के यहां खाद उपलब्ध नहीं रहने से किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस विक्रेता के यहां खाद उपलब्ध है। वहां किसानों को लंबी कतार लगानी पड़ रही है। बावजूद इसके किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिला में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिहार को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है, इस कारण से खाद की दिक्कत हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रतिनिधि पंडित रामनारायण झा, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रतिकांत झा, उदय शंकर झा, नारायण पासवान, विशाल महतो आदि मौजूद ।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…