Home Featured एलएनएमयू के संगीत एवं नाट्य विभाग में अमृत कला महोत्सव का हुआ आयोजन।
November 12, 2022

एलएनएमयू के संगीत एवं नाट्य विभाग में अमृत कला महोत्सव का हुआ आयोजन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत एवं नाट्य विभाग में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत कला महोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. मनोज कुमार, श्रीवत्स शांडिल्य आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर अतिथियों को पाग, मिथिला पेंटिंग तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उसके बाद नृत्य एवं संगीत के अद्भुत संगम में शनिवार की शाम डूबी रही । वंदे मातरम्, स्वर्ग से सुंदर देश, विश्वमंगल साधना जैसे देशभक्ति गीत और टैगोर जी द्वारा रचित गीत पर आधारित कत्थक ( नृत्यर्पण नुपुर कलाश्रम), भरतनाट्यम (भावदर्पणम) एवं ओडिसी नृत्य (सृष्टि) फाउंडेशन) ने सबका मनमोहा। मंच संचालन तृतीय सेमेस्टर नाट्य विषय के छात्र ऋषभ कुमार ने किया।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…