Home Featured विशेष अभियान दिवस के अवसर पर मतदान केंद्रों पर लिए गए आवेदन।
November 12, 2022

विशेष अभियान दिवस के अवसर पर मतदान केंद्रों पर लिए गए आवेदन।

दरभंगा: भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा जारी आदेश के आलोक में चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज आयोजित विशेष अभियान दिवस 12 नवंबर 2022 (शनिवार) के अवसर पर  जिले के सभी 2931 मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहें तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने एवं अन्य विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित करवाने संबंधित आवेदन विहित प्रपत्र- 6,प्रपत्र-7, प्रपत्र-8 एवं प्रपत्र- 8 A में आवेदन प्राप्त किए।

प्रखंड के बढ़िया पदाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया तथा सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करायी गयी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि एक वर्ष में नए मतदाताओं के लिए चार अहर्ता तिथि (01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर का प्रावधान किया गया है।

आगामी 13 नवंबर 2022 (रविवार), 03 दिसंबर 2022 (शनिवार) व 04 दिसंबर 2022 को भी विशेष अभियान दिवस निर्धारित है। इन तिथियों पर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने एवं अन्य विधानसभा में स्थांतरित करवाने हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में प्राप्त करेंगे।

Advertisement

इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा सुरेश कुमार ने बताया कि दावा/आपत्ति का निष्पादन 26 दिसंबर 2022 (सोमवार) एवं अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 गुरुवार को किया जाना है।

इस पुनरीक्षण अवधि में तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के उपरांत सतत अद्यतीकरण अवधि में इन चारों अहर्ता तिथियों को 18 वर्ष पूरा करने वाले योग नागरिकों से फार्म-6 प्राप्त किया जा सकेगा।

दावा/आपत्ति हेतु नए संशोधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 में, आधार संग्रहण हेतु फार्म-6(ख),पूर्व से विद्यमान प्रविष्टि का विलोपन, वर्तमान में जोड़े जा रहे नाम पर आक्षेप एवं स्वयं की प्रविष्टि का विलोपन फॉर्म-7 में तथा संशोधन के लिए व विधान सभा के अंदर या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थांतरित करवाने, पीडब्लूडी मार्क करवाने के लिए, डुप्लीकेट इपिक के लिए फॉर्म-8 में आवेदन करना होगा।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…