Home Featured मंडल कारा के निलंबित उच्च कक्षपाल एवं तीन कक्षपालों पर प्राथिमिकी दर्ज।
November 13, 2022

मंडल कारा के निलंबित उच्च कक्षपाल एवं तीन कक्षपालों पर प्राथिमिकी दर्ज।

दरभंगा: दरभंगा मंडल कारा में चल रहा अवैध वसूली का धंधा कोई नया नहीं है। पर कारवाई का स्तर जरूर नया दिखा है। वसूली के आरोपी उच्च कक्षपाल एवं तीन कक्षपालों को न केवल निलंबित किया गया है, बल्कि उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।

दरअसल, दरभंगा के जिलाधिकारी डीएम राजीव राेशन व एसएसपी अवकाश कुमार की ओर से शनिवार काे दरभंगा मंडल कारा का किए गए औचक निरीक्षक में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। बंदियाें से की गई बातचीत में कई प्रकार की गड़बड़ियां व अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में पता चला कि मंडल कारा में उच्च कक्षपाल नंद किशाेर सिंह एवं तीन अन्य कक्षपाल करुणा कुमार दास, बासुकी यादव व जय प्रकाश यादव का समांतर राज चलता था।

Advertisement

चाराें ने अपने पदाें का दुरुपयोग करते हुए जेल में आतंक मचा रखे थे। मारपीट कर कैदियाें में खाैफ पैदा कर इनसे अवैध राशि की वसूली करते थे। उच्च कक्षपाल नंद किशाेर सिंह कैदियाें से अपने परिजनाें से पैसे मंगवाने पर कुल राशि का दस प्रति कमीशन लेते थे। ताे अन्य तीन कक्षपाल कैदियाें से मारपीट व डरा धमका कर राशि की उगाही करते थे। जांच में तीन मोबाइल नम्बर भी सामने आये जिनसे पैसे मंगवाए जाते थे।

डीएम व एसएसपी के आदेश पर इसकाे लेकर मंडल कारा के प्रभारी उपाधीक्षक सुमित कुमार ने लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर एक उच्च कक्षपाल, तीन कक्षपाल व तीन मोबाइल फोन धारक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले में सदर एसडीपीओ अमित कुमार को अनुसंधानक बनाया गया है एफआईआर की पुष्टि लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने की है। चाराें आराेपी जेल पदाधिकारियों काे निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

प्रभारी जेल अधीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि डीएम व एसएसपी के आदेश पर आराेपी उच्च कक्षपाल नंद किशाेर सिंह व 3 कक्षपाल करुणा कुमार दास, बासुकी यादव व जय प्रकाश यादव काे निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में कक्षपाल करूणा कुमार दास का मुख्यालय राेसड़ा मंडल कारा एवं कक्षपाल जय प्रकाश यादव काे शिवहार मंडल कारा किया गया है। निलंबित उच्च कक्षपाल नंद किशाेर सिंह व कक्षपाल वासुकी यादव का निलंबन अवधि का मुख्यालय अभी तय नहीं किया गया है। मुख्यालय से निर्देश मिलते ही इन्हें संबंधित मंडल कारा भेज दिया जाएगा। प्रभारी जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल परिसर में दाे शिकायत बाॅक्स लगेगा। एक डीएम व एक एसएसपी के लिए। उन्हाेंने बताया कि निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…