Home Featured उपसमाहर्ता के जांच के दौरान विद्यालय के भवन में शराब पीते मिले दो युवक, प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज।
November 16, 2022

उपसमाहर्ता के जांच के दौरान विद्यालय के भवन में शराब पीते मिले दो युवक, प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज।

दरभंगा: मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देशालोक में बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता पुष्पिता झा द्वारा भंडारिसम पंचायत की जांच के दौरान मकरन्दा स्थित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के भवन में दो युवक शराब पीते पाए गए। इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से डीएम के निर्देश पर बीडीओ द्वारा निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जांच के दौरान वरीय उपसमाहर्ता पुष्पिता झा ने भवन की ऊपरी मंजिल के बंद कमरे को प्रभारी प्रधानाध्यापिका साजदा खातून से खोलने को कहा तो वह आनाकानी करने लगीं। जिससे जांच अधिकारी को संदेह होने पर बंद कमरा को खोलने के लिए दबाव डालने पर प्रधानाध्यापिका के पास रखी चाबी से कमरा खोला गया। कमरा खुलते ही कमरा का नजारा देखकर वरीय उपसमाहर्ता पुष्पिता झा दो युवकों को शराब पीते देखकर अचंभित हो गई। उनके पास से शराब की बोतल, सिगरेट, माचिस, कई बिछा हुआ कंबल आदि पाया। जिसे कैमरे में कैद कर तत्काल इसकी सूचना डीएम, दरभंगा एवं डीईओ, दरभंगा को दी गई। इसके बाद जांच अधिकारी ने बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को सूचित कर विद्यालय आने को कहा। इसी बीच दोनों नशेबाज युवक जिसकी पहचान मकरन्दा मुसहरी टोला के ही प्रकाश सदाय एवं मिथलेश सदाय के रूप में हुई है लोगों को देखते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर प्रधानाध्यापिका के पति राजे पश्चिम निवासी मो. मुख्तार वहां पहुंचे और बची हुई शराब को कहीं अन्यत्र छिपा दिया। मौके पर पहुंचे बीडीओ अनुपम कुमार, एवं एस आई खुशबू कुमारी स्थानीय लोगों से आवश्यक पूछताछ कर जांच की।

Advertisement

वरीय उपसमाहर्ता पुष्पिता झा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर विद्यालय परिसर में नशा का अड्डा बनाने, नशेड़ियों को अवैध संरक्षण देने के आरोप में डीएम के निर्देश पर प्रखंड के बीडीओ एवं बीईओ को तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका को निलंबन करने तथा अन्य पदस्थापित शिक्षकों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ अनुपम कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका को निलम्बित करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…