Home Featured सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर बैठक आयोजित, चयनित पंचायतों में किया जाएगा बेसलाइन सर्वे।
November 19, 2022

सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर बैठक आयोजित, चयनित पंचायतों में किया जाएगा बेसलाइन सर्वे।

दरभंगा: समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में सांसद गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम के लिए बेस लाइन सर्वे एवं ग्राम विकास योजना को लेकर बैठक हुई। जिसमें जिला के अलीनगर प्रखंड की मोतीपुर, बेनीपुर प्रखंड की सज्जनपुरा, किरतपुर प्रखंड की रसियारी पौनी, बहादुरपुर प्रखंड की हरिपट्टी एवं मनीगाछी प्रखंड की गंगौली कनकपुर पंचायत का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत सांसद द्वारा किया गया है। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद, दरभंगा, प्रखंड प्रमुख किरतपुर तथा इन पांचों प्रखंड के बीडीओ तथा पांचों पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव सभी वार्ड सदस्य शामिल थे।

Advertisement

इन चयनित पंचायतों का सर्वप्रथम बेस लाइन सर्वे किया जाएगा, यानि पंचायत की जनसंख्या जिसमें शिक्षित, अशिक्षित तथा परिवारों की कोटि व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की संख्या, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक, पैक्स, सड़क, नाली, शौचालय, बिजली, आवास, पोस्ट ऑफिस, आंगनवाड़ी केन्द्र, पशुपालक एवं पशुओं की संख्या, उपलब्ध रोजगार की स्थिति सहित 22 योजनाओं का सर्वे किया जाएगा एवं इनमें पाई गई कमी को ग्रामीण विकास योजना में शामिल कर पूरा किया जाएगा। बैठक में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गणेश कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सांसद आदर्श ग्राम की योजना से अवगत कराते हुए बताया गया कि चयनित पांचों पंचायत में सर्वप्रथम बेस लाइन सर्वे कराया जाएगा। ग्रामीण विकास के लिए चलाई जा रही 22 योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अवलोकन किया जाएगा। इन पंचायतों के विकास के लिए ग्राम विकास योजना बनाकर संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। तत्पश्चात चरणबद्ध तरीके से उन्हें क्रियान्वित किया जाएगा।

Advertisement

सांसद ने प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण आवास योजना, जन धन योजना, अमृत सरोवर, आयुष्मान कार्ड, पैक्स गठन, सभी कल्याणकारी योजना इत्यादि को गिनाते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं को इन पंचायतों में शत प्रतिशत सरजमीं पर उतारना है, ताकि ये पंचायत अन्य पंचायतों के लिए एक उदाहरण बन सके। इन पंचायतों के कर्मियों और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी अपना विशेष योगदान इन पंचायतों को आदर्श बनाने में देना होगा।

Share

Check Also

बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई सर्वाधिक वोटिंग, शाम तक कई मतदान केन्द्रों पर लगी रही वोटरों की कतार।

दरभंगा: लोकसभा सीट के लिए मतदान में सोमवार को बंपर वोटिंग कर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के…