Home Featured ग्रुप लोन के नाम पर लाखों की ठगी का मामला आया सामने, पीड़ित महिलाएं पहुंची थाने।
November 23, 2022

ग्रुप लोन के नाम पर लाखों की ठगी का मामला आया सामने, पीड़ित महिलाएं पहुंची थाने।

दरभंगा: दरभंगा में ग्रामीण महिलाओं से ग्रुप लोन के नाम पर लाखों की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इन महिलाओं से इंश्योरेंस के नाम पर एक फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा 3090 रुपये प्रति व्यक्ति लिया गया और फिर कम्पनी के प्रतिनिधि फरार हो गए।

यह मामला तब खुला जब कई पीड़ित महिलाएं बुधवार को मब्बी ओपी पर पहुंची। उनके द्वारा बताया गया मब्बी ओपी के शिवधारा बाजार के निकट उक्त कम्पनी का कार्यालय था। दीना कैपिटल माइक्रो फाइनेंस कंपनी नाम से खुले इस संस्थान के राकेश कुमार नामक एक प्रतिनिधि ने महिलाओं को लुभावने स्किम बताकर उनसे इंश्योरेंस के नाम पर पर व्यक्ति तीन हजार नब्बे रुपये वसूले।

Advertisement

महिलाओं ने बताया कि उनके ग्रुप की 25 महिलाओं से 75 हजार की ठगी हुई है। इनका नेटवर्क पूरे जिले में था। इससे आशंका है कि सैकड़ो महिलाओं से लाखों करोड़ों की ठगी हुई होगी।

फिलहाल कम्पनी का कार्यालय बंद और इनके प्रतिनिधि फरार हैं। यहां तक कि इसके वेबसाइट पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर एवं टोल फ्री नम्बर भी नही पकड़ रहा है। मोबाइल नम्बर पर इकमिंग की सुविधा बंद तथा टोल फ्री नम्बर को गलत बताया जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…