Home Featured जिला परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब देनी होगी लिखित परीक्षा।
November 24, 2022

जिला परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब देनी होगी लिखित परीक्षा।

दरभंगा: जिला परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब लिखित परीक्षा देनी होगी । और यह परीक्षा सप्ताह में दो बार होगी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद मौखिक परीक्षा से चालकों गुजरना होगा। इस संबंध में विशेष रूप से जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की सरकार के पत्र के माध्यम से निर्देश मिला है कि अब लोगो ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र और ब्लड जांच, मैट्रिक पास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अनुभव प्राप्त प्रमाणपत्र परिवहन विभाग में जमा करना होगा।

Advertisement

इसके बाद लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इधर जिला मोटरयान निरीक्षक निशांत कुमार ने बताया की पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उम्मीदवार को सोमवार, मंगलवार, बुधवार को शैक्षणिक प्रमाणपत्र और स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, ब्लड जांच की मांग की जाती थी। नई गाइडलाइन के तहत युवाओं को विभिन्न प्रमाणपत्र के साथ लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में एक युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…