Home Featured उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जारी किया गया पोस्टर।
November 25, 2022

उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जारी किया गया पोस्टर।

दरभंगा: शुक्रवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्चतर शिक्षा संस्थानों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर जारी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार अन्तर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा किये जा रहे इस कार्यक्रम को स्वागत योग्य बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह ऐसा अवसर है जिसमें वे अपने कॉलेज परिसर में स्वयं सहायता समूहों का गठन कर अपनी उद्यमशीलता एवं कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उद्यमिता और कारीगरी दोनों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक कॉलेज को छात्र स्वयं सहायता समूह बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उद्यमिता अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ही आज विभिन्न तीन समूहों के लिए विभिन्न थीम जैसे ग्रामीण उद्यमिता गतिविधियों, सामाजिक उद्यमिता और सतत विकास गतिविधियों तथा व्यवसायिक शिक्षा और कौशल गतिविधियों पर आधारित पोस्टर जारी किया गया है।

Advertisement

इस अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की प्रोजेक्ट फैकल्टी स्मिता कुमारी एवं हनी कुमारी ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार अन्तर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद वस्तुत देशभर में विश्वविद्यालय एवं स्वायत संस्थानों द्वारा पेश किये जाने वाले उच्च शिक्षा कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम इनपुट को बढ़ावा देता है। इसके साथ-साथ उच्च शिक्षण संस्थानों को व्यवहारिक ज्ञान, सामूहिकता, सामाजिक उत्तरदायित्वों, कौशल व व्यवसायिक शिक्षा, सतत विकास, स्वच्छता तथा ग्रामीण एवं सामाजिक उद्यमिता जैसे विषयों पर भी महत्वपूर्ण इनपुट उपलब्ध कराता है, ताकि ग्रामीण युवाओं को उनके कौशल विकास के जरिए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…