Home Featured नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन।
November 26, 2022

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में आयोजित मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखलाया गया।

कार्यक्रम में मद्यनिषेध अभियान अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, मुख्य सचिव आमिर सुबाहनी, मंत्री पंचायती राज विभाग मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग सुनील कुमार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कृत कार्रवाई, अभियान की आवश्यकता, अभियान की मांग, अभियान का समर्थन एवं अभियान की सफलता पर प्रकाश डाला गया तथा इस अभियान को पूरी ईमानदारी के साथ जारी रखने के निर्देश दिए।

Advertisement

इस अवसर पर अंबेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शम्भू कुमार आर्य, डीसीएलआर, सदर राकेश कुमार रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, डीपीओ आईसीडीएस डॉ.रश्मि वर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पुष्पा प्रिया, डीपीएम जीविका ऋचा गार्गी सहित सभी शाखा के पदाधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

वही राजनैतिक दलों की ओर से एनसीपी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन झा, बासपा के जिलाध्यक्ष सुनील मंडल, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र झा, राजद के जिलाध्यक्ष उमेश राय, राजद के जिला महासचिव विष्णु चन्द्र पप्पु, भाजपा के अशोक नायक उपस्थित थे।

अम्बेडकर सभागार के समीप सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए नशा मुक्ति अभियान की सफलता, नशा की बुराई एवं नशा मुक्ति अभियान में जन सहयोग की अपील गयी तथा कहीं भी मद्यपान या शराब बिक्री की सूचना मिलने पर 15545 पर सूचित करने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त सभी पदाधिकारी एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…