Home Featured अचानक दर्जन भर घायलों के डीएमसीएच पहुंचने पर मची अफरातफरी, जमीनी विवाद में सभी हुए थे जख्मी।
November 27, 2022

अचानक दर्जन भर घायलों के डीएमसीएच पहुंचने पर मची अफरातफरी, जमीनी विवाद में सभी हुए थे जख्मी।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: रविवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब लगभग दर्जन भर गंभीर रूप से घायलों को इलाज केलिए लाया गया। सभी को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में तत्काल भर्ती कराकर इलाज शुरू किया गया। अचानक इतने घायलों के एकसाथ पहुंचने पर लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया।

पूछताछ करने पर पता चला कि सभी लोग मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड अंतर्गत औंसी ओपी क्षेत्र का खैरी गांव के हैं, जिन्हें बेहतर इलाज केलिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।

Advertisement

घायलों एवं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गांव में ही दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गयी। इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं। घायलों में चार महिलाएं शामिल हैं। घायलों को पहले सीएचसी बिस्फी लाया गया, जहां से अधिकांश घायलों को इलाज कर सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। पुनः लगभग दर्जन भर घायलों को डीएमसीएच भी लाया गया है।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…