Home Featured कालाबाजारी के लिए रखा गया 150 बोरा यूरिया जप्त।
December 4, 2022

कालाबाजारी के लिए रखा गया 150 बोरा यूरिया जप्त।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पकाही झझरा पंचायत अन्तर्गत झझरा चौक पर रविवार को एक मकान में छापेमारी कर कालाबाजारी में बेचने के लिए रखा गया 150 बोरा यूरिया खाद बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार डीएओ संजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि झझरा चौक पर एक मकान में भारी मात्रा में यूरिया खाद छुपा कर रखा गया है।

Advertisement

श्री सिंह ने बेनीपुर के अनुमंडल कृषि अधिकारी प्रीति सुंदरम को झझरा के मकान में रखे गए खाद का पूरा लोकेशन देते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया। इसपर कुशेश्वरस्थान पुलिस के सहयोग से लोकेशन के अनुसार झझरा चौक स्थित जय कांत राय के पुत्र मधुकर राय के मकान में छापेमारी की गई जिसमें कालाबाजारी में बेचने के लिए रखे गए 150 बोरा इफको यूरिया खाद बरामद किया गया। मकान मालिक से पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि यह कमरा भरत नायक के पुत्र अरविंद नायक को भाड़ा पर दिया गया है। उन्हीं का खाद है। कमरा भाड़ा पर दिए जाने का एकरारनाम कागज की मांग करने पर उन्होंने नहीं रहने की बात कही। श्रीमती सुन्दरम ने बताया कि अरविंद नायक के खोजबीन करने पर वे नहीं मिले। कमरे में मिले यूरिया खाद का जब्ती सूची बना कर उक्त कमरे को सीलकर कुशेश्वरस्थान थाना के एसआई उमेश झा को यूरिया खाद की निगरानी करने का निर्देश दिया। मौके पर कृषि समन्वयक शंकर चौधरी, किसान सलाहकार व्यास नंदन राय, अशोक कुमार यादव, सिपाही सुनील कुमार,राजा सहनी, योगेन्द्र ठाकुर सहित यादि उपस्थित थे। कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा की गयी छापेमारी से प्रखंड क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…