Home Featured आइसा की बैठक में सीनेट की बैठक के घेराव का लिया गया निर्णय।
December 15, 2022

आइसा की बैठक में सीनेट की बैठक के घेराव का लिया गया निर्णय।

दरभंगा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) दरभंगा जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को लनामि विवि परिसर में आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने किया। बैठक में आगामी 22 दिसंबर को प्रस्तावित सीनेट की बैठक का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

बैठक में 15 से 20 फरवरी तक होने वाले पार्टी महाधिवेशन, रैली, सदस्यता अभियान आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी। आइसा नेताओं ने कहा कि लनामि विवि में लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। समय पर परीक्षा और परिणाम देने में मिथिला विवि काफी पीछे है। पीजी हिन्दी विभाग के पूर्व सहायक प्राध्यापक पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। डेटा सेंटर की गड़बड़ी के कारण रिजल्ट समय पर नहीं आ रहा है। कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। लंबे समय से कॉलेजों में शिक्षक-कर्मचारी की कमी है। इन सभी सवालों पर 22 दिसंबर को सीनेट के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में आइसा नेताओं ने पार्ट थ्री की विशेष प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं का समर्थन किया। साथ ही विवि प्रशासन से मांग की कि पार्ट थ्री के छूटे हुए छात्रों की विशेष प्रायोगिक परीक्षा आयोजित हो अन्यथा छात्र आन्दोलन और तेज होगा। बैठक में जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, जिला सचिव मयंक कुमार यादव, राजू कर्ण, किशुन कुमार, सुफियान आजम, शमशाद आलम, मिथिलेश कुमार यादव, समीर कुमार, सबा रौशनी, दुर्गा कुमारी, मंजू सोरेन सहित कई छात्र शामिल थे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…