Home Featured दरभंगा के निशांत झा को दिल्ली में मिथिला विभूति सम्मान, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने किया सम्मानित।
December 19, 2022

दरभंगा के निशांत झा को दिल्ली में मिथिला विभूति सम्मान, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने किया सम्मानित।

दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के सहोड़ा आनंदपुर गांव निवासी सुशील झा के पुत्र निशांत झा को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों व मैथिली – हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय योगदान के लिए दरभंगा के सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने पाग-चादर व प्रशस्ति पत्र देकर “मिथिला विभूति” सम्मान से सम्मानित किया।

रविवार को दिल्ली एनसीआर स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र , नोएडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद द्वारा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के मौक़े पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को यह सम्मान दिया गया।

Advertisement

राजनीतिक एवं सामाजिक पत्रकारिता में उत्कृष्टता के झंडे गाड़कर अपनी विशेष पहचान बना चुके निशांत झा इतनी कम उम्र में अनेकों अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। श्री झा को ये सम्मान मिलने के बाद से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह है।

इस सम्मान समारोह में निशान्त झा के अलावे शिक्षा, साहित्य, मीडिया , राजनीति व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…