Home Featured रमन पासवान हत्याकांड में चार दोषी करार।
December 21, 2022

रमन पासवान हत्याकांड में चार दोषी करार।

दरभंगा: प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ने बुधवार को हत्या के एक मामले में चार आरोपितों को दोषी करार दिया है। ये सभी विवि थाने के सुंदरपुर बेला वार्ड दो निवासी मंजीत पासवान, संजीत पासवान, रंजीत पासवान व अंजीत पासवान हैं। सजा के बिंदु पर 22 दिसंबर को सुनवाई होगी।

Advertisement

मामले में अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने बहस की। श्री सिंह के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध उसी मोहल्ले के निवासी कारी पासवान ने अपने पुत्र रमन पासवान की हत्या का आरोप लगाते हुए 29 अक्टूबर 2018 को विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें आरोप था कि रमन नौ बजे रात में घर आ रहा था। बेला हाईस्कूल के पास सभी अभियुक्तों ने मिलकर तेज हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर कई जगह डाइगर का निशान था। कुत्ते के भौंकने पर परिजन रमन को खोजने गए तो गली में रमन खून से लथपथ था और सभी अभियुक्त वहां से भाग रहे थे। घायल रमन को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में एक अभियुक्त राजकुमार पासवान की मौत 11 फरवरी 2021 को हो गयी। एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में न्यायालय ने रिहा कर दिया। अभियुक्त मंजीत पासवान लगातार न्यायिक हिरासत में है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…