Home Featured विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली।
March 3, 2024

विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली।

दरभंगा: विश्व श्रवण दिवस पर वाक् एवं श्रवण संघ ,बिहार शाखा द्वारा दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में कान की श्रवण शक्ति के बचाव के लिए जागरूकता रैली निकल गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को अपने कान सुरक्षित कैसे रखें इसके बारे में जानकारी दिया गया।

मौके पर मौजूद श्रवण विशेषज्ञ रौशन ठाकुर ने जानकारी साझा किया की कैसे ध्वनि प्रदूषण से लोगों की जीवन प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया तेज हॉर्न बजाना, ऊंची आवाज में गाना सुनना, डीजे, लाउडस्पीकर इत्यादि से बहुत से युवा की श्रवण शक्ति कमजोर होते जा रही है। इसके कारण टिनिटस जैसे लक्षण भी देखे जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक लगभग 1.1 बिलियन युवा कान के समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए हमें अपने इस अनमोल कान को बचाएं। किसी भी प्रकार की सुनने संबंधी समस्या को नजर अंदाज ना करें और अपने नजदीकी श्रवण विशेषज्ञ से अपनी कान की श्रवण शक्ति तुरंत जांच करवाएं।

Advertisement

रैली में मौजूद दीपक कुमार, गोविंद कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार, मनोरंजन कुमार, नीरज कुमार ,अभिषेक कुमार ,मोहम्मद रहमत, पटेल ,अनीश कुमार ने बढ़ चढ़ के लोगों को कान संबंधी जानकारी दिए।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…