Home Featured लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।
March 4, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर लोहिया चौक, बाकरगंज, उर्दू बाजार, दरभंगा टावर, इनकम टैक्स चौराहा, कटहलबाड़ी चौक, विद्यापति चौक, दरभंगा स्टेशन, म्यूजियम गुमटी, दोनार अल्लपट्टी, बेंता चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचा।इसके बाद वाहन से लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दारू भट्ठी चौक, बेलवागंज, नाका छह, नाका पांच होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। एसएसपी ने बताया कि फरार वारंटियों सहित जिन आरोपितों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। सोमवार की देर रात से छापेमारी कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस काम में सीआईएसएफ के सुरक्षा बल का सहयोग लिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जगह-जगह सड़कों पर वाहन चेकिंग सहित जिले में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सीआईएसएफ की एक टुकड़ी जिले में आई है। इससे सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों सहित मोहल्लों व गलियों में भी जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात मार्च को एसएसबी की टुकड़ी दरभंगा आ रही है।

Advertisement

फ्लैग मार्च में सिटी एसपी शुभम आर्य, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी दिवेश, लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी कुमार गौरव सहित कई थानों की पुलिस और सीआईएसफ की टुकड़ी शामिल थी।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…