Home Featured अमन राज बने लेट्स इंस्पायर बिहार के कृषि समन्वयक।
March 5, 2024

अमन राज बने लेट्स इंस्पायर बिहार के कृषि समन्वयक।

दरभंगा: लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार के प्रधान और बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी सह आईजी विकास वैभव ने अमन राज को कृषि समन्वयक, लेट्स इंस्पायर बिहार बनाया है। अमन राज, जो कि दरभंगा जिला के समन्वयक हैं, अब कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए, कृषि समन्वयक के रूप में भी अपने प्रयासों को समर्पित करेंगे।

अमन राज ने इस नई जिम्मेदारी को स्वीकार किया और धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपनी प्रतिबद्धता के साथ इस नई भूमिका का निर्वहन करेंगे और कृषि के क्षेत्र को अगले स्तर तक ले जाने के लिए पूरे जोश और समर्थन के साथ काम करेंगे। अमन राज ने जोर दिया कि कृषि समन्वयक के रूप में उनका उद्देश्य होगा कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी (किसान, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, उद्यमी व गैर सरकारी संगठन के प्रबुद्ध व्यक्तियों को एक समूह में लाकर उनके संग विचार-विमर्श करते हुए किसानों को हर संभव मदद किया जा सके, जैसे स्थायी कृषि के लिए नवाचार, तकनीकी ज्ञान का प्रसारण, किसानों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं के लाभ का प्रचार-प्रसार, और कृषि उत्पादों के उचित बाजार तक पहुंच को सुनिश्चित करना होगा।

Advertisement
Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…