Home मुख्य राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर “जागरूकता रथ”को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
March 5, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर “जागरूकता रथ”को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने (शनिवार) को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए “जागरूकता रथ” को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया।

उन्होंने कहा कि प्राधिकार द्वारा हर स्तर पर विधिक सेवा एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में अधिक से अधिक लोगों तक राष्ट्रीय लोक अदालत का संदेश पहुंचाने के लिए जागरूकता रथ निकाला गया है।

तत्पश्चात उन्होंने क्लेम केस के निष्पादन के संबंध में क्लेम से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन किया जा चुका है। लोक अदालत की तैयारी अंतिम चरण में है, सभी लोग इसे अपने स्तर से सफल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करायें।

बैठक में एडीजे ग्यारह संजय प्रिया,जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रंजन देव,अधिवक्तागण चंद्रधर मल्लिक,मंजू झा,शिशिर कुमार दास,जवाहर कुमार झा,हरिवंश कुमार कर्ण, सोहन कुमार सिन्हा,सुरेंद्र कुमार,सुनील कुमार प्रसाद,कौशलेंद्र नारायण श्रीवास्तव,मो.मकसुद,मनोज कुमार,शैलेंद्र कुमार चौधरी व न्यू इंडिया तथा ओरियेन्टल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…