Home Featured कोच के नीचे से धुआं निकलते देख यात्रियों में मची अफ़रातफ़री, टली बड़ी घटना।
March 9, 2024

कोच के नीचे से धुआं निकलते देख यात्रियों में मची अफ़रातफ़री, टली बड़ी घटना।

देखिए वीडियो भी

दरभंगा: शनिवार को दरभंगा और सकरी जंक्शन के बीच एक बड़ी घटना टल गई। दरअसल दानापुर जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू में गड़बड़ी के कारण चिंगारी और धुआं निकलने लगा। परंतु रेलकर्मियों की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Advertisement

ट्रेन में सवार प्रत्यक्षदर्शी रवि चंद्रवंशी ने बताया कि काकरघट्टी स्टेशन से चलते समय ही धुआं उठने लगा। इसे देखकर ट्रेन को तारसराय स्टेशन से पहले रोक दिया गया। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में थोड़ी अफ़रातफ़री हुई। पर रेलकर्मियों द्वारा गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया और यात्रियों को रेल पुलिस द्वारा ट्रेन में ही बैठे रहने को कहा गया। काफी देर रुकने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

Advertisement

वहीं इस संबंध में पूछने पर दरभंगा जंक्शन के स्टेशन मास्टर मनोज कुमार कहा कि अब ट्रेनों की स्पीड हाई हो गई है। काकरघट्टी स्टेशन के पास लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से अचानक गाड़ी को रोकना पड़ा। जिस कारण पहिए से घर्षण के कारण धुंआ निकला। ट्रेन में अगलगी की कोई बात नहीं है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…