Home Featured चापाकल मरम्मत्ति दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
March 11, 2024

चापाकल मरम्मत्ति दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

दरभंगा: समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, दरभंगा के चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखण्डों/क्षेत्र में रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पी.एच.ई.डी द्वारा नगर निगम क्षेत्र, प्रखण्डों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए 10 चापाकल मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी हैं, भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कहीं (शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में) चापाकल खराब/बन्द है, उनकी जानकरी टॉल फ्री नम्बर – 1800-123-1121 पर दी जा सकती है, ताकि गर्मी के दिनों में जितने भी चापाकल है, वे सुचारू रूप से काम करें।

 

दरभंगा जिले के सार्वजनिक स्थलों पर सभी खराब पड़े चपकालों को युद्ध स्तर पर ठीक करने की कार्रवाई आज से शुरू कर दी गई है ।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी जिले के नागरिक को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े ,इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी हर संभव कदम उठाएंगे।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सरकारी संस्थान/विद्यालय में जितने भी चापाकल है, वे चालू रहें, जो चापाकल ठीक नहीं हो सकता है, जिसका कोई उपचार नहीं है, उसे हटाकर उसके स्थान पर नए चापाकल रखें, उन्होंने नल-जल योजना को क्रियाशील रखने को कहा।

उन्होंने कहा कि पी.एच.ई.डी के सभी पदाधिकारी, अभियंता एवं कनीय अभियंता इस कार्य की देख-रेख व अनुश्रवण करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, हेल्प लाइन नम्बर पर जैसे ही से ही कॉल आएगी, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे, इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा सदर प्रखण्ड के लिए कनीय अभियंता रामेश्वर प्रसाद, मोबाईल नम्बर – 797972247 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

केवटी प्रखण्ड _ कनीय अभियंता कृष्णा कुमार, मोबाइल नम्बर – 9110999615 मनीगाछी प्रखण्ड के लिए कनीय अभियंता कुमार जय, मोबाइल नम्बर – 9546019559 को, जाले प्रखण्ड कनीय अभियंता पवन कुमार, मोबाइल नम्बर – 9430963556 , सिंहवाड़ा प्रखण्ड कनीय अभियंता महेश प्रसाद, मोबाइल नम्बर -9771630148 को, तारडीह प्रखण्ड कनीय अभियंता ज्ञान रंजन, मोबाइल नम्बर – 9015636325

, किरतपुर प्रखण्ड कनीय अभियंता कृतिकांत मंडल, मोबाइल नम्बर – 9973618092

, अलीनगर एवं बेनीपुर प्रखण्ड के लिए कनीय अभियंता योगेंद्र कुमार, मोबाइल नम्बर – 8544428900 को,

बिरौल प्रखण्ड कनीय अभियंता रवि ज्योति, मोबाइल नम्बर – 8873420411 को, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड कनीय अभियंता आशुतोष कुमार, मोबाइल नम्बर – 9199293981

गौड़ाबौराम प्रखण्ड कनीय अभियंता कृतिकांत मंडल, मोबाइल नम्बर -9973618092

, घनश्यामपुर प्रखण्ड कनीय अभियंता शिव चन्द्र झा, मोबाइल नम्बर – 8709993198 को, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड कनीय अभियंता रामेश्वर प्रसाद,मोबाईल नम्बर – 797972247 को, हनुमाननगर, हायाघाट एवं बहेड़ी प्रखण्ड के लिए कनीय अभियंता मो. फैजान अतीक, मोबाइल नम्बर – 9359779967

तथा बहादुरपुर प्रखण्ड कनीय अभियंता सुभाष कुमार, मोबाइल नम्बर – 9934721819 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही दरभंगा नगर निगम के वार्ड नम्बर – 01 से वार्ड नम्बर – 25 तक के लिए कनीय अभियंता रामेश्वर प्रसाद, मोबाइल नम्बर – 797972247 तथा वार्ड नम्बर – 26 से वार्ड नम्बर – 48 तक के लिए कनीय अभियंता मो. फैजान अतीक, मोबाइल नम्बर – 9359779967 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बताया गया कि दरभंगा सदर अनुमण्डल क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता नीरज कुमार, मोबाइल नम्बर – 6202422906 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

वहीं बेनीपुर अनुमण्डल क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता रोहित मौर्य, मोबाइल नम्बर – 7018596902 तथा बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता सुधांशू शेखर, मोबाइल नम्बर – 7992218554 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

उक्त अवसर पर बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण , अभियंता गण आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…