Home Featured प्रधानमंत्री ने दरभंगा को दी एक स्टेशन एक उत्पाद की सौगात।
March 12, 2024

प्रधानमंत्री ने दरभंगा को दी एक स्टेशन एक उत्पाद की सौगात।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दरभंगा को ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ की सौगात दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रेलवे परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में दरभंगा जंक्शन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ के स्टॉल तथा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र तथा लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल का शुभारंभ किया।

Advertisement

इस दौरान दरभंगा जंक्शन पर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी व कई कार्यकर्ता थे। इस मौके पर दरभंगा जंक्शन पर भव्य समारोह हुआ। सांसद व नगर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे में अरबों की परियोजनाओं की सौगात देशवासियों को दी है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 314 करोड़ से दरभंगा जंक्शन का पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान एडीआरएम आलोक कुमार झा, एईएन विजय शंकर सिंह, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, जयप्रकाश पाठक, फरहान हाशमी, संजय कुमार झा, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व महापौर गौड़ी पासवान, मंडल अध्यक्ष मनोज झा, लोस क्षेत्र प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर, ज्योतिकृष्ण झा, संजीव साह, प्रेम मिश्रा रिंकू, बालेंदु झा बालाजी, कृष्ण भगवान झा, सपना भारती, संजय महतो, पृथ्वी चौधरी, राजू झा, राजीव कुमार मिश्र, मुकेश महासेठ, शंकर झा आदि थे।

Advertisement
Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…