Home Featured कार्यसंस्कृति से अवगत होने केलिए एसएसपी ने मब्बी एवं सिमरी थाने का औचक निरीक्षण।
3 weeks ago

कार्यसंस्कृति से अवगत होने केलिए एसएसपी ने मब्बी एवं सिमरी थाने का औचक निरीक्षण।

दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी गुरुवार को सिमरी व मब्बी थाने का औचक निरीक्षण करते हुए वहां की कार्यसंस्कृति से अवगत हुए। वे पहले सिमरी थाना पहुंचे। उन्होंने वहां गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत, केस डायरी, वारंट, इश्तेहार, कुर्की पंजी का अवलोकन करते हुए उसमें सुधार के लिए निर्देश दिये।

Advertisement

एसएसपी ने प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर फरार आरोपित की गिरफ्तारी सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीसीटीएनएस तथा थाना सिरिस्ता के कार्यों को अपडेट रखने को कहा। उन्होंने गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप सहित अन्य वित्तीय संस्थान पर विशेष निगरानी रखने को कहा। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर व भवन भवन का निरीक्षण करते हुए रखरखाव को लेकर निर्देश दिये।

Advertisement

सिमरी थाने से निकलकर एसएसपी मब्बी थाना पहुंचे। वहां थानाध्यक्ष दीपक कुमार मौजूद नहीं थे। वे सरकारी काम से उस समय पुलिस लाइन में थे। थाने पर सीसीटीएनएस कार्य में प्रतिनियुक्ति सिपाही अमरेंद्र कुमार मौजूद थे। एसएसपी ने सिपाही से कुछ आवश्यक पूछताछ की। सिपाही अमरेंद्र के वर्दी में नहीं होने के कारण उससे स्पष्टीकरण देने को कहा गया। एसएसपी थाने में मौजूद दो चौकीदारों से कुछ पूछताछ करने के बाद लौट गए।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…