महिला को सफाई का झांसा देकर पांच लाख के गहने लेकर फरार हुए ठग।
दरभंगा: जिले के मोरो थाना क्षेत्र से एक महिला से पांच लाख के गहनों की ठगी का मामला सामने आया है। इसे लेकर पटोरी निवासी देवेश कुमार चौधरी के पुत्र मधुरेश कुमार ने गुरुवार को मोरो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
आवेदन में बताया गया है कि गत बुधवार की दोपहर दो लोग मेरे घर में आये और मेरी पत्नी पूजा कुमारी से जेवरात साफ कराने को कहा। वे मेरी पत्नी को झांसा देकर मंगलसूत्र, हार सेट, ढोलना, टीका व नथिया लेकर फरार हो गये। ठगों ने पूजा के हाथों में लाल रंग का पाउडर लगा दिया, जिसे सूंघते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद ठग जेवरात लेकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।
दरभंगा: दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वा…