Home Featured महिला को सफाई का झांसा देकर पांच लाख के गहने लेकर फरार हुए ठग।
May 31, 2024

महिला को सफाई का झांसा देकर पांच लाख के गहने लेकर फरार हुए ठग।

दरभंगा: जिले के मोरो थाना क्षेत्र से एक महिला से पांच लाख के गहनों की ठगी का मामला सामने आया है। इसे लेकर पटोरी निवासी देवेश कुमार चौधरी के पुत्र मधुरेश कुमार ने गुरुवार को मोरो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Advertisement

आवेदन में बताया गया है कि गत बुधवार की दोपहर दो लोग मेरे घर में आये और मेरी पत्नी पूजा कुमारी से जेवरात साफ कराने को कहा। वे मेरी पत्नी को झांसा देकर मंगलसूत्र, हार सेट, ढोलना, टीका व नथिया लेकर फरार हो गये। ठगों ने पूजा के हाथों में लाल रंग का पाउडर लगा दिया, जिसे सूंघते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद ठग जेवरात लेकर फरार हो गए।

Advertisement

थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।

दरभंगा: दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वा…