थाने के घेराव के बाद हरकत में आई पुलिस, मारपीट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: शुक्रवार को हुए कोतवाली थाना का घेराव और हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट के तीन आरोपियों को देर रात मधुबनी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दरभंगा शहर के पुरानी मुंसिफ निवासी मो0 इमाम तथा उनके दो पुत्रों साहिल एवं शाहनवाज के रूप में हुई।
इसकी जानकारी शनिवार को दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर शुक्रवार की रात मधुबनी जिले से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना कोई सुनियोजित घटना नहीं थी। युवकों के बीच मॉल में हल्की कहासुनी हुई। इसी को लेकर मॉल के बाहर आरोपियों ने मो0 जिलानी नामक युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया। वहां रखे एक बांस के बल्ले से जिलानी के सिर पर वार कर दिया गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी।
बताते चलें कि बीते गुरुवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में मॉल में हुई झड़प के बाद बाहर निकलते ही एक 20 वर्षीय युवक मो0 जिलानी को कुछ युवकों ने मिलकर बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया था। घटना के विरोध में शुक्रवार को घायल के परिजनों ने मुहल्ले के लोगों के साथ थाना का घेराव कर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …