Home Featured पांच वर्षीय पुत्र के साथ महिला प्रेमी संग हुई फरार, प्रेमी  गिरफ्तार।
June 28, 2024

पांच वर्षीय पुत्र के साथ महिला प्रेमी संग हुई फरार, प्रेमी  गिरफ्तार।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से आधार कार्ड बनाने सिमरी गई महिला अपने पांच वर्ष के पुत्र के साथ गायब हो गई। जिसे जाले थानाक्षेत्र के पौनी गांव से बरामद कर महिला का अपहरण करने वाले आरोपी उसी गांव के युवक दिलखुश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनो के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई। मामले को लेकर अपह्रत महिला के ससुर ने अज्ञात के खिलाफ सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Advertisement

दिए गए मोबाइल नंबर का लोकेशन खंगाल कर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्राथमिकी में महिला के ससुर बिरदीपुर के किशोरीे बैठा ने आरोप लगाया है कि 23 जून की दोपहर उनकी पुत्रवधू अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ सिमरी बाजार में आधार कार्ड बनाने के लिए गई थी। शाम तक नहीं लौटी महिला ने ससुर को कॉल कर सूचना दी के आज मैं घर वापस नहीं लौटूंगी अपने मामा के घर पर सिमरी में रहुंगी। जिसके बाद ससुर ने महिला का पति जो कोलकाता में कार्यरत है उसको मामले की जानकारी दी। उसने जब पत्नी को काल किया तो बात करते समय मोबाइल बंद हो गया। उसी रात करीब 12 बजे महिला के पति के मोबाइल पर दो अलग अलग नंबर से काल करके गाली गलौज देते हुए काल करने वाले ने धमकी दिया कि तुम्हारी पत्नी व पुत्र मेरे पास है और मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। ससुर ने कहा है कि महिला काफी दिनों से उक्त मोबाइल नंबर पर बातचीत करती थी।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…