महज तीन हजार लेकर वारंटी को छोड़ने वाले तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया निलंबित।
दरभंगा: दरभंगा के पुलिस कप्तान एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने सिमरी थाने के डायल 112 पुलिस वाहन पर तैनात सहायक दारोगा अनय कुमार, सिपाही रविन्द्र कुमार सिंह व महिला आरक्षी नीतु कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है।
बताया जाता है कि बिरदीपुर से वारंटी राजा पासवान की गिरफ्तारी के बाद उसे रास्ते पर कथित रूप से तीन हजार रुपए लेकर पुलिस वाहन से उतार देने का आरोप लगाया गया था। थानाध्यक्ष ने एसएसपी को समर्पित प्रतिवेदन में कहा है कि गत 19 जुलाई को गश्ती एवं कोर्ट कार्य के लिए थाने से प्रस्थान किये थे। उसी दौरान सूचना मिली कि डायल 112 के वाहन पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने वारंटी बिरदीपुर के राजा पासवान को गिरफ्तार करने के बाद तीन हजार रुपए उसे लेकर छोड़ दिया है।
इस मामले में राजा पासवान के पिता पूर्व पंसस अमरनाथ पासवान ने स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा से मिलकर वारंटी को छोड़ने के एवज में तीन हजार रुपए अवैध रूप से लेने की बात कही थी। इस आलोक में विधायक ने एसएसपी व थानाध्यक्ष से मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया था।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …