पुलिस की पिटाई से घायल युवक डीएमसीएच में भर्ती, एसएसपी ने दिया जांच का आदेश।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा जिले के मब्बी थाना की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस वालों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की है। वो चिल्लाता रहा लेकिन पुलिस को उस पर रहम नहीं आया। पिटाई से घायल युवक का ईलाज फिलहाल डीएमसीएच में चल रहा है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
पुलिस की पिटाई से घायल युवक मब्बी थानाक्षेत्र के हरिपुर गांव का निवासी 28 वर्षीय मिथुन कुमार मांझी है। घायल मिथुन ने बताया कि वह अपने घर से बाजार समिति की तरफ जा रहा था। बाजार समिति चौक के पास सड़क दुर्घटना के कारण जाम लगा हुआ था। उसे एक पुलिस वाले ने साइड से जाने को कहा। मिथुन पीछे एनएच पर आ गया। पर वहां दोनों तरफ ट्रक आगे पीछे हो रहा था। इसलिए मिथुन वहां रुक गया। इसी को देखकर पुलिस ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और गाली दे दी। मिथुन ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
मिथुन ने बताया कि उसे थाने ले जाकर थानाध्यक्ष के सामने पीटा गया। थानाध्यक्ष ने खुद भी उसे पीटा। सबसे ज्यादा उसके सर पर पिटाई की गयी। इस कारण उसका एक कान दर्द कर रहा था और एक आंख से दिखाई भी नहीं दे रहा था।
इधर इस घटना पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ को सौंपा है। एसएसपी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त कारवाई की जाएगी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …