बागमती नदी में डूबने से बच्ची की मौत।
दरभंगा: बागमती नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान मब्बी थाना क्षेत्र के मधपुर निवासी विनय सिंह की 12 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई है।
श्वेता शनिवार की सुबह पूजा का बासी फूल फेंकने घर से 25 मीटर दूर बागमती नदी किनारे जाने के बाद से लापता थी और स्वजन उसे ढूढ़ रहे थे। इधर, पानी में डूबा शव रातभर में उपलाता हुआ बागमती नदी के दक्षिणी किनारे शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित कबड़ाघाट पहुंच गया। रविवार की अलसुबह वहां से गुजर रहे लोगों की नजर जब नदी में बहकर आए शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गई। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने फॉरेंसिक टीम को सूचित कर शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने नहीं पहचाना और बताया कि शव मब्बी की तरफ से पानी की धारा में बहकर आया है। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक जांच एवं फोटोग्राफी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
मृतका के पिता विनय कुमार ने बताया कि रोज की तरह शनिवार सुबह श्वेता ने पूजा स्थल की सफाई की और बासी फूल नदी में फेंकने चली गई।
घंटों बाद जब श्वेता घर नहीं आई तो वे लोग उसकी खोजबीन में जुटे थे। इस दौरान घर के पास स्थित नदी किनारे उसकी चप्पल मिली। उन्होंने बताया कि शायद श्वेता चप्पल खोलकर पैर धोने के क्रम में फिसलकर नदी की धारा में जा गिरी। शनिवार से ही अपनी पुत्री की तलाश कर रहे विनय को रविवार को कबड़ाघाट में नदी से एक बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली।
विनय अपने कुछ परिचितों व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो. शब्बानी के साथ डीएमसीएच पहुंचे। वहां उन्होंने नदी से मिले शव को देखने के बाद अपनी पुत्री के रूप में पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजन को सौंप दिया है। हादसे से स्वजनों में हाहाकार मचा हुआ है। माता-पिता के साथ मृतका के भाई-बहन व्यथित हैं। श्वेता आठवीं की छात्रा थी। वह तीन बहनों एवं एक भाई में सबसे छोटी थी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …